जल जमाव की शिकायत पर प्रवेश अग्रवाल पहुंचे रहवासियों की समस्या जानने

Posted by

Share

– रहवासियों को वितरित किए भोजन के पैकेट, समस्या समाधान का दिया आश्वासन

देवास। शहर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इससे नगर निगम सीमा में स्थित कई निचली बस्तियों-कॉलोनियों में लोगों के घरों में पानी घुस गया। लोगों की परेशानी को जानने के लिए मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रवेश अग्रवाल कई बस्तियों एवं कॉलोनियों में पहुंचे। उन्होंने रहवासियों से परेशानी पूछी और उन्हें भोजन के पैकेट वितरित किए।
शुक्रवार-शनिवार को भारी बारिश से शहर की निचली बस्तियों में कई जगह घरों में पानी घुस आया। नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अग्रवाल दोपहर में शिवाजी नगर मोतीबंगला स्थित बस्ती, उज्जैन रोड ब्रिज के पास स्थित बस्ती, लक्ष्मण नगर, इटावा, एबी रोड स्थित कई अन्य कॉलोनियों में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। वे घुटने-घुटने तक पानी में लोगों के घरों तक पहुंचे और उनकी परेशानी को जाना। रहवासियों ने उन्हें बताया कि तेज बारिश में हर बार इसी तरह की परेशानी होती है। जिम्मेदार हमारी परेशानी को नहीं समझ रहे हैं। इस पर प्रवेश अग्रवाल ने उन्हें आश्वासित करते हुए कहा कि जल्द ही आपकी इस समस्या का समाधान करवाएंगे। प्रवेश अग्रवाल ने बड़ी संख्या में भोजन के पैकेट का वितरण करते हुए कहा कि बस्तियों में जलजमाव होना स्थानीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही है। बारिश के पहले ही शहरी क्षेत्र स्थित नालों की उचित सफाई करवाना चाहिए। नालों की सफाई अगर सही तरह से करवाई जाती तो जल जमाव नहीं होता। आज इन लोगों की गृहस्थी का सामान भी पानी में भीग गया है, ऐसे में हमारी टीम ने भोजन के पैकेट वितरित किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *