- सोयाबीन का सर्वे नहीं होने से किसानों में नाराजगी
देवास/भमौरी। बारिश नहीं होने से मालवा प्रांत के सभी जिलों में लगभग आधे खेतों में जल्दी बोई जाने वाली फसल सोयाबीन जेएस 9560, 2034 लगभग पूरी तरह सूख गई। जो फसल 3 महीने में आने वाली थी, वह 75 दिन में सूखकर कुरमुर हो गई। भारतीय किसान संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख गोवर्धन पाटीदार ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री, कलेक्टर, एसडीएम को अवगत कराने के बाद भी सर्वे नहीं कराया गया। इससे किसानों में रोष व्याप्त है। मालवा प्रांत की 112 तहसीलों में एक साथ ज्ञापन दिया जाएगा। श्री पाटीदार ने बताया देवास जिले की सभी तहसीलों में अत्यधिक नुकसान हुआ है, लेकिन शासन-प्रशासन ने इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया। भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री शेखर पटेल ने बताया कि भारतीय किसान संघ जिले की सभी 10 तहसीलों में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कल ज्ञापन सौंपेगा।
Leave a Reply