270 लीटर हाथ भट्टी की शराब सहित 5 लाख 94 हजार रुपए की सामग्री जब्त
देवास। आबकारी विभाग शहर सहित जिलेभर में अवैध शराब के विक्रय, परिवहन व निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। पिछले कुछ दिनों में विभाग ने कई स्थानों पर दबिश देकर लाखों रुपए की शराब जब्त की है। इस दौरान शराब निर्माण में काम आने वाली सामग्री को भी विभागीय दल ने नष्ट किया है। आबकारी विभाग की कार्रवाई से अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों के हौंसले पस्त हुए हैं।
देवास। आबकारी विभाग शहर सहित जिलेभर में अवैध शराब के विक्रय, परिवहन व निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। पिछले कुछ दिनों में विभाग ने कई स्थानों पर दबिश देकर लाखों रुपए की शराब जब्त की है। इस दौरान शराब निर्माण में काम आने वाली सामग्री को भी विभागीय दल ने नष्ट किया है। आबकारी विभाग की कार्रवाई से अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों के हौंसले पस्त हुए हैं।
बुधवार को कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में एवं कंट्रोल रूम प्रभारी राजकुमारी मंडलोई के नेतृत्व में आबकारी विभाग ने वृत्त टोंकखुर्द के ग्राम टोंककला कंजर डेरा एवं ग्राम दोंताजागीर में कार्रवाई की, जिसमें में 8 प्रकरण दर्ज किए गए। कार्रवाई के दौरान 270 लीटर हाथ भट्टी की शराब तथा 5 हजार 400 किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया गया। विभागीय दल ने लहान को मौके पर ही विधिवत नष्ट किया। जब्त सामग्री का मूल्य लगभग 5 लाख 94 हजार रुपए है।
इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक विजय कुचेरिया, डीपी सिंह, प्रेम यादव, कैलाश जामोद, दिनेश भार्गव, उमेश स्वर्णकर, मुख्य आरक्षक दीपक धुरिया, राजाराम रैकवार, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, विकास गौतम, दीपक, गोविंद बड़ावदिया, नितिन सोनी, नवागत आरक्षक आशीष गुप्ता एवं नगर सैनिक सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Leave a Reply