– राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने किसानों की विभिन्न मांगों को तहसीलदार कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री एवं जिलाधीश के नाम दिया गया।
इसमें कहा गया कि टोंकखुर्द क्षेत्र में अल्प वर्षा के कारण सोयाबीन व अन्य फसलें खराब होने की स्थिति में है। अत्यधिक नुकसान हो चुका है। उक्त स्थिति को देखते हुए राजस्व एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम से हमारी टोंकखुर्द तहसील के समस्त गावों में फसलों का सर्वे करवाकर किसानों को राहत व बीमा राशि स्वीकृत करें। वर्ष 2020-2021 का जो बीमा मिला है, उसमें वंचित रहे किसानों को बीमा दिया जाए। किसानों को सिंचाई के लिए दिन में 12 घंटे बिजली दी जाए। कुछ दिन से रात को बिजली काट दी जाती है जो कई घंटों तक नहीं आती, जिससे बच्चे और बुजुर्ग को बहुत दिक्कत आ रही है। रात में बिजली बंद न करें अन्यथा सभी गांव के लोग विद्युत विभाग का घेराव करेंगे।
इस अवसर पर मानसिंह कोठारी संभाग उपाध्यक्ष, गगनसिंह जिला अध्यक्ष, हरिसिंह जिला उपाध्यक्ष, सलीम शेख, केसरसिंह तहसील अध्यक्ष, गोपाल मकवाना तहसील मंत्री, कमलसिंह, ज्ञान सिंह उपस्थित थे।
Leave a Reply