जीवन में जितनी भी अनुभूतियां होती है, उनमें भक्ति की अनुभूति सर्वश्रेष्ठ है

Posted by

Share

जीवन में भक्ति मिल गई तो सर्वस्व मिल गया

भक्ति पथ नहीं है बल्कि भक्ति लक्ष्य है जिसे हमें प्राप्त करना है

देवास। आचार्य ह्रदयेश ब्रह्मचारी ने बताया कि आनंदनगर में आनंद मार्ग प्रचारक द्वाराआयोजित त्रिदिवसीय धर्म महासम्मेलन के दूसरे दिन का प्रवचन हुआ। आचार्य अनिर्वानानंद अवधूत ने बताया कि श्रद्धेय पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत ने अपने आध्यात्मिक उद्बोधन में भक्तों के जीवन का लक्ष्य विषय पर बताते हुए कहा कि शास्त्रों में तो मोक्ष प्राप्ति के तीन मार्ग बताए गए हैं – ज्ञान, कर्म और भक्ति, परंतु बाबा श्रीश्री आनंदमूर्ति ने इसका खंडन करते हुए कहा कि भक्ति पथ नहीं है बल्कि भक्ति लक्ष्य है, जिसे हमें प्राप्त करना है। साधारणत: लोग ज्ञान और कर्म के साथ भक्ति को भी पथ या मार्ग ही मानते हैं, परंतु ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि जीवन में जितने भी अनुभूतियां होती उनमें भक्ति की अनुभूति सर्वश्रेष्ठ है। ज्ञान मार्ग और कर्म मार्ग के माध्यम से मनुष्य भक्ति में प्रतिष्ठित होते हैं। बाबा कहते हैं कि भक्ति मिल गई तो सब कुछ मिल गया तब और कुछ प्राप्त करने को कुछ नहीं बच जाता। इसलिए भक्ति को श्रेष्ठ कहा है। उन्होंने बताया कि मोक्ष प्राप्ति के उपाय में भक्ति श्रेष्ठ है। भक्ति आ जाने पर मोक्ष यूं ही प्राप्त हो जाता है। भक्त और मोक्ष में द्वंद होने पर भक्त की विजय होती है, मोक्ष यूं ही रह जाता है।

उन्होंने कहा कि परमात्मा कहते हैं कि मैं भक्तों के साथ रहता हूं। जहां वे मेरा गुणगान करते हैं, कीर्तन करते हैं। परम पुरुष के प्रति जो प्रेम है, उसे ही भक्ति कहते हैं। निर्मल मन से जब इष्ट का ध्यान किया जाता है तो भक्ति सहज उपलब्ध हो जाती है। इस अवसर पर आचार्य सवितानंद अवधूत, आचार्य सत्याश्रयानंद अवधूत आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी आनंदमार्ग प्रचारक संघ के दीपसिंह तंवर एवं हेमेन्द्र निगम ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *