देवास। श्रीकृष्णाजी राव पवार शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के सीधे प्रसारण को महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दिखाया गया।
प्रसारण कार्यक्रम जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनीष पारीक, सांसद प्रतिनिधि नयन कानूनगो, समिति सदस्य पुष्पेंद्रसिंह झाला, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भगवानसिंह जाधव के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा योजना के अंतर्गत भोपाल से प्रसारित लाइव कार्यक्रम में सीखो कमाओ योजना की गाइडलाइन तथा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से महाविद्यालय के विद्यार्थियों, अधिकारी और कर्मचारियों ने देखा।
प्रसारण कार्यक्रम में सैकड़ों विद्यार्थी तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. एसपीएस राणा, संग्रामसिंह साठे, डॉ. आरके मराठा, डॉ विद्या माहेश्वरी, डॉ. मधुकर ठोमरे, डॉ. मनोज सोनगरा, डॉ. मनोज मालवीय, डॉ. सत्यम सोनी, डॉ. रश्मि ठाकुर, डॉ. सीमा सोनी, डॉ. आरती वाजपेयी तथा समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. संजय गाडगे तथा प्रो. जितेंद्रसिंह राजपूत ने किया।
Leave a Reply