,

एक शाम खाटू श्याम के नाम भजन संध्या में झूम उठे श्याम भक्त

Posted by

धार्मिक आयोजन करवाने वालों को सहयोग करेंगे प्रवेश अग्रवाल

देवास। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में लगातार सक्रिय रहने वाले युवा नेता प्रवेश अग्रवाल धार्मिक आयोजनों में लोगों को हरसंभव सहयोग करेंगे। एकादशी पर उन्होंने एक शाम खाटू श्याम के नाम से भजन संध्या का आयोजन करवाया और इस दौरान शहरवासियों को धार्मिक आयोजनों में सहयोग की घोषणा भी की। यहां उन्होंने देवास की जनता के लिए चलाए जा रहे निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन की जानकारी भी दी।

उल्लेखनीय है कि अग्रवाल द्वारा समय-समय पर भजन संध्या सहित अन्य धार्मिक आयोजन करवाए जा रहे हैं। वे नेत्र शिविर भी लगवा रहे हैं। इनमें निशुल्क जांच सहित दवाई आदि मरीजों को दी जा रही है। जिन मरीजों को मोतियाबिंद की शिकायत रहती है, उनके ऑपरेशन भी निशुल्क करवाए जा रहे हैं। गत दिवस भजन संध्या का आयोजन हुआ। इंदौर के भजन गायक लक्की शर्मा एवं रजत रावत ने बाबा श्याम की भक्ति से ओतप्रोत भजन सुनाए तो श्याम भक्त उत्साह से नृत्य करने लगे। भक्तिरस से भक्त ओतप्रोत हो उठे। इस अवसर पर खाटू श्याम का आकर्षक श्रृंगार कर दरबार सजाया गया। साथ ही छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग भी लगाया। भक्तों पर पुष्प व इत्र वर्षा की गई। आयोजक प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन करना चाहता है, तो वह उनसे संपर्क कर सकता है, उसकी हर संभव सहायता जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *