- मोहिनी साड़ी सेंटर पर मिलेगी सस्ती सुंदर व आकर्षक साड़ियां
शिप्रा। अब बेहद ही किफायती दामों पर बहनें शिप्रा में ही अपनी पसंद की साड़ियां खरीद सकेंगी। बहनों को साड़ियां खरीदने के लिए इंदौर या देवास जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी, क्योंकि शिप्रा में बुधवार को मोहिनी साड़ी सेंटर का शुभारंभ हो गया है। यहां सस्ती व नई डिजाइन में साड़ियां उपलब्ध रहेगी।
साड़ी सेंटर की संचालक ज्योति विनोद जायसवाल ने शुभारंभ अवसर पर कहा कि ग्रामीण अंचल की महिलाओं को साड़ियां लेने के लिए इंदौर या देवास शहर में जाना पड़ता था। अब साड़ियां ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को कम रेट में यहीं पर ही उपलब्ध होगी। हमने हर वैरायटी में साड़ियां मंगाई है। आने वाले दिनों में त्योहारों को देखते हुए भी साड़ियां उपलब्ध है। ग्राहकों का भरोसा ही हमारी पूंजी है। साड़ी सेंटर का फीता काटकर अतिथियों ने शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अतिथियों ने साड़ियां खरीदी और क्वालिटी की सराहना करते हुए कहा कि हमें या तो इंदौर या देवास जाना पड़ता था, लेकिन अब यहीं पर साड़ियां उपलब्ध हो सकेगी। इससे समय व धन दोनों की बचत हो सकेगी। यह जानकारी राजेश बराना प्रजापति ने दी।
Leave a Reply