– कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा सांसद को पत्र देवास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को वर्चुअल रूप से प्रदेश की अन्य जगह से संचालित होने वाली वंदे भारत ट्रेन को भोपाल से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इसी कड़ी में भोपाल के बाद इंदौर जबलपुर ट्रेन की सौगात वंदे भारत ट्रेन के रूप में दी गई है। लेकिन उसका स्टॉपेज देवास नहीं रखा गया है। इसी को लेकर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने क्षेत्र के सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी को पत्र लिखकर मांग की है, कि आप शीघ्र ही रेल मंत्रालय से वंदे भारत ट्रेन का देवास में स्टॉपेज अवश्य करवाएं, क्योंकि आपके संसदीय क्षेत्र के मक्सी, शाजापुर, शुजालपुर, कालापीपल भी संसदीय क्षेत्र में आते हैं। ट्रेन के देवास में रुकने से संसदीय क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि हमने सबसे पहले मांग की थी, जब भोपाल से दिल्ली के बीच प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति स्टेशन से किया था कि भोपाल के बाद इंदौर को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी जाए, जिससे कि देवास शहर को भी इसका लाभ मिल सके। हमारी मांग के बाद कुछ दिनों बाद इंदौर सांसद श्री ललवानी का भी वक्तव्य छपा था, कि शीघ्र ही इंदौर से एक वंदे भारत ट्रेन की सुविधा दी जाएगी। अब सौगात दी गई है तो कांग्रेस की मांग है कि औद्योगिक शहर के रूप में विकसित देवास शहर में वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज अवश्य किया जाए।
Leave a Reply