कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन नवीन भवन का किया निरीक्षण, कार्य बंद करवाया
हाटपीपल्या (नरेंद्र ठाकुर)।
स्थानीय शासकीय महाविद्यालय परिसर में निर्माणाधीन भवनों का बुधवार को विधायक मनोज चौधरी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक चौधरी ने पाया कि निर्माण एजेंसी द्वारा गुणवत्ताहीन निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है। नवनिर्मित भवनों की दीवारों में अभी से ही दरारें आने लगी हैं, जिसको देखकर विधायक ने निर्माण कार्य के प्रति नाराज होकर संबंधित निर्माण कार्य एजेंसी को निर्माण कार्य तुरंत बंद करने को कहा।
कॉलेज परिसर से ही संबंधित अधिकारियों को फोन लगाकर कालेज परिसर में किए जा रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताते हुए अवगत कराया कि संबंधित निर्माण एजेंसी द्वारा जो कार्य किया गया है वह बहुत ही घटिया है। जो कार्य गुणवत्ता से नहीं किया गया उस कार्य को फिर से किया जाए एवं कार्य को गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए। कॉलेज परिसर में करोड़ों की लागत से बनाई जा रही दोनों ही बिल्डिंग में अभी से ही दरारें पड़ने लग गई है। विधायक ने कहा कि ठेकेदार द्वारा जो निर्माण कार्य किया गया है, उससे ऐसा लगता है कि बिल्डिंग ज्यादा से ज्यादा चार-पांच साल में ही गिर जाएगी। मैं विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता। इस बिल्डिंग का कार्य तुरंत बंद करके गुणवत्ता से कार्य किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को विधायक द्वारा दिए गए। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डाॅ. पीके चतुर्वेदी, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष भुजराम जाट, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलवानसिंह उदावत, विजयसिंह शक्तावत, प्रवीण सक्सेना, महेंद्र यादव, दीपक धोसरिया, संदीप मालवीय, मदन बुंदेला आदि मौजूद थे।
Leave a Reply