देवास। क्षिप्रा मुख्यालय पर बैठक आयोजित कर दस्तक अभियान हेतु सब सेंटर वाइज माइक्रोप्लान लिए गए तथा दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन की जानकारी दी गई। मलेरिया निरोधक माह जून के तहत बुखार रोगियों की शत प्रतिशत रक्त पट्टिया बनाने की समझाइश दी गई।
सुपरवाइजर इकबाल मोदी ने कहा मलेरिया निरोधक माह जून के तहत बुखार रोगियों की शत प्रतिशत रक्त पट्टिया बनाए।
इस अवसर पर सेक्टर सीएचओ चेतना राठौर, सीसीएच इमरान शेख, स्वास्थ्य कार्यकर्ता राजेश शर्मा, आशा पर्यवेक्षक नीलम बंसल, उषा पांचाल, आशा कार्यकर्ता सुशीला मालवीय आदि मौजूद रहे।
मलेरिया निरोधक माह जून के तहत बुखार रोगियों की शत प्रतिशत रक्त पट्टिया बनाए- इकबाल मोदी
Posted by
–
Leave a Reply