वरिष्ठता की मांग को लेकर गुरुजी संयुक्त मोर्चा हुआ लामबंद, 3 जून से भोपाल में देंगे धरना

Posted by

Share

देवास। करीब 20 से अधिक वर्षों से गुरुजियों की चली आ रही वरिष्ठता की मांग को लेकर गुरुजी संयुक्त मोर्चा लामबंद हो गया है। जिला स्तर पर आंदोलन, धरना एवं ज्ञापन के पश्चात मांग पूरी नहीं होने पर गुरुजियों ने प्रदेश स्तरीय आंदोलन करने का आह्वान किया है।

जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह बघेल ने बताया, कि प्रदेशभर के गुरुजी नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की मांग करते आ रहे हैं। मांगे पूरी नहीं होने की दशा में प्रांतीय आह्वान पर गुरुजी संगठन ने 1 जून को विदिशा से भोपाल तक स्मरण रैली निकालना प्रारंभ की। जो 3 जून को भोपाल स्थित नीलम पार्क पहुंचेगी। भोपाल में 3 से 6 जून तक अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन कर सरकार द्वारा 21 जनवरी 2018 को सीएम हाउस से की गई घोषणा को पूर्ण कराए जाने हेतु आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए 3 जून को देवास जिले से बड़ी संख्या में गुरुजी भोपाल के लिए रवाना होंगे। 6 जून तक यदि मांगे पूरी न होती है तो धरना प्रदर्शन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।

देवास ब्लॉक से तूफानसिंह जाधव, लक्ष्मणसिंह राठौड़़, बागली से महेंद्रसिंह सेंधव, सुभाष चावड़ा, सोनकच्छ से नरेंद्रसिंह कुशवाह, लाखनसिंह सेंधव, खातेगांव से कैलाश यादव, जितेंद्र शेखावत, कन्नौद से कमलेश पंचोली, जगदीश सोलानिया, टोंकखुर्द से संजय उपाध्याय, संजय गुर्जर सहित बड़ी संख्या में गुरुजी 3 जून को भोपाल के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *