देवास। जिले में 28 से 31 मार्च तक गेहूं उपार्जन कार्य स्थगित रहेगा। मप्र खाद्य विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार प्रदेश के अधिकांश जिलों में विगत सप्ताह गेहूं की खड़ी फसल पर असामयिक वर्षा के कारण गेहूं में नमी की मात्रा बढ़ जाने से इन्दौर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर नमीयुक्त अमानक गेहूं विक्रय हेतु पहुंच रहा है, जिसके फलस्वरूप उपार्जन केन्द्रों पर भारत सरकार द्वारा निर्धारित एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूं की खरीदी संभव नहीं हो पा रही है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि किसानों को अपने गेहूं को सुखाकर निर्धारित नमी मात्रा अनुसार विक्रय करने का अवसर प्रदान करने की दृष्टि से उक्त संभागों में 28 से 31 मार्च तक गेहूं उपार्जन कार्य स्थगित किया गया है। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों द्वारा उक्त अवधि में गेहूं विक्रय हेतु किए गए स्लॉट बुकिंग को निरस्त किया जाता है, कृषक द्वारा सुविधा अनुसार पुन: स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
Leave a Reply