Maharashtra: भूतल पर बनी दुकान में लगी आग, पांच मंजिला इमारत को कराया गया खाली

Posted by

Share

[ad_1]

Maharashtra Fire

प्रतिरूप फोटो

ANI

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा, ‘‘ मुंब्रा के श्रीलंका इलाके स्थित पांच मंजिला इमारत के भूतल पर बनी एक दुकान में सुबह करीब नौ बजे भीषण आग लग गई।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पांच मंजिला इमारत के भूतल पर स्थित एक दुकान में भीषण आग लगने के बाद इमारत में रहने वाले कम से कम 30 परिवारों को वहां से निकाला गया। नगर निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा, ‘‘ मुंब्रा के श्रीलंका इलाके स्थित पांच मंजिला इमारत के भूतल पर बनी एक दुकान में सुबह करीब नौ बजे भीषण आग लग गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ दमकल और आरडीएमसी कर्मियों के समय पर इमारत में रहने वाले लोगों को बाहर निकाल लेने से बड़ा हादसा टल गया।’’
सावंत ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *