धर्म-अध्यात्म

मां शिप्रा की महाआरती का हुआ शुभारंभ

वॉटर वुमेन ने मां शिप्रा के तट पर रखी महाआरती की प्रथम नींव

देवास। प्रवाहमान नदी होने के बावजूद क्षिप्रा नदी के दोनों ओर के तटों पर मां क्षिप्रा की आरती के लिए श्रद्धालु भक्त सतत प्रयासरत थे। बूढ़ी बरलाई ग्राम क्षिप्रा की सरपंच प्रिया विकास मांगरोले और दिनेश मांगरोले के अथक प्रयास से घाट का निर्माण, सौंदर्यकरण पूर्णता का रूप ले चुका है। आकर्षक साज सज्जा के साथ रंगीन रोशनी से घाट को सजाया गया। इस अवसर से मां क्षिप्रा की महाआरती का भी शंखनाद हुआ। वॉटर वुमेन शिप्रा, जल संसाधन और कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और इंदौर 2 के विधायक रमेश मेंदोला के सान्निध्य में सरपंच प्रिया विकास मांगरोले और पंचायत के सभी प्रमुख, श्री विश्वपति शिव भक्तमंडल के शील पाठक और समस्त सदस्य, क्षिप्रा नदी बचाओ समिति के अध्यक्ष राजेश बराना प्रजापति, सैयद सादिक अली सहित आसपास के क्षेत्र की महिलाओं, बच्चों और श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति में जय मां क्षिप्रा, जय मां नर्मदा, जय श्री बाबा महाकाल के उद्घघोष के साथ क्षिप्रा मैय्या की आरती का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पूर्व सरपंच सुनीता राजेंद्र पटेल, पंडित शीलकुमार पाठक, प्रेमसिंह डाबी, गोविंदसिंह मंडल अध्यक्ष, महामंत्री रवि वाजपेई, सुदीप उपाध्याय, दीपक पटेल सुखलाल मनसारे, जनपद अध्यक्ष मानसिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सतीश मालवीय, शशिकांत अवस्थी, विजय चौधरी सहित क्षेत्र के सभी वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सरपंच प्रतिनिधि दिनेश मांगरोले ने किया तथा आभार मां क्षिप्रा नदी बचाओ समिति अध्यक्ष राजेश बराना ने माना।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button