• Mon. Aug 18th, 2025

    देवास वि‍कास योजना के संबंध में जिला समिति की बैठक आयोजित

    ByNews Desk

    Jul 3, 2025
    Dewas news
    Share

     

    देवास के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों एवं भविष्‍य की योजनाओं पर हुई चर्चा

    देवास। देवास वि‍कास योजना 2041 (प्रारूप) तैयार करने के संबंध में जिला समिति की बैठक कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई।

    बैठक में देवास विधायक गायत्री राजे पवार, हाटपीपल्‍या विधायक मनोज चौधरी, कलेक्‍टर ऋतुराज सिंह, रायसिंह सेंधव सहित, डिप्‍टी कलेक्‍टर अभिषेक शर्मा, डिप्‍टी डायरेक्‍टर टीएनसीपी अनिता कुरोठे सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी एवं समिति के सदस्‍यगण उपस्थित थे।
    देवास विकास योजना की जिला समिति की बैठक में देवास विकास से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

    बैठक में देवास में प्रस्‍तावित विकास योजनाओं की समीक्षा की गई और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। समिति के सदस्‍यों से देवास विकास योजना के संबंध में आपत्ति और सुझाव सोमवार तक मांगे गये है, जिसपर सुनवाई कर विकास योजना मंजूरी के लिए राज्‍य शासन को प्रेषित की जायेगी।

    बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गये, ताकि वे विकास योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकें। बैठक में भविष्य की विकास योजनाओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गये। देवास वि‍कास योजना 2041 देवास शहर के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। जिससे देवास शहर के विकास को गति मिलेगी और नागरिकों के जीवन में सुधार होगा।

    देवास शहर में कहां-कहां पर विकास कार्य होना है, इस संबंध में बैठक में डिप्‍टी डायरेक्‍टर टीएनसीपी श्रीमती कुरोठे द्वारा जानकारी दी गई। उन्‍होंने बताया कि देवास वि‍कास योजना 2041 में वर्धित निवेश क्षेत्र में कुल 32 गांव सम्मिलित है।

    उन्‍होंने देवास वि‍कास योजना 2041 में प्रस्‍तावित कार्यो के सबंध में सभी समिति सदस्‍यों को विस्‍तार से अवगत कराया और समिति सदस्‍यों से आपत्ति और सुझाव मांगे, जिनका निराकरण कर राज्‍य शासन को विकास योजना मंजूरी के लिए भेजी जा सकें।