• Wed. Jul 16th, 2025

    आरसीबी ने रच दिया इतिहास, आईपीएल 2025 की बनी चैंपियन, कोहली की आंखों से छलके जज़्बात

    ByNews Desk

    Jun 3, 2025
    Rcb
    Share

     

    अहमदाबाद। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला एक यादगार जंग बनकर उभरा, जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर अपने 17 साल के लंबे इंतज़ार को खत्म किया और पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की।

    सांसें रोक देने वाला फिनाले
    नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। पहली पारी में RCB की सधी हुई शुरुआत और तूफानी फिनिश रही।
    आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए।विराट कोहली ने 35 गेंदों में 43 रनों की क्लासिकल पारी खेली।

    Virat kohali

    पंजाब के गेंदबाज़ों में अर्शदीप सिंह व काइल जेमिसन ने 3-3 विकेट झटके लेकिन अन्य गेंदबाज़ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके।

    RCB का ज़बरदस्त डिफेंस
    लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 184 रन ही बना सकी।
    पंजाब की ओर से शंशाक सिंह ने 30 गेंदों पर ताबड़तोड़ 61 रन बनाए, लेकिन वो मैच को फिनिश नहीं कर सके।

    RCB की गेंदबाज़ी में कुणाल पंड्या ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

    कोहली हुए भावुक – 17 साल की तपस्या का फल
    मैच के बाद विराट कोहली की आंखों से आंसू छलक पड़े। आरसीबी की ये पहली खिताबी जीत थी और कोहली के लिए यह भावनाओं का विस्फोटक पल था। उनके लिए यह सिर्फ ट्रॉफी नहीं, ये एक सपना है, जो आज हकीकत बना है। सालों की मेहनत, आलोचनाएं और इंतज़ार आज सब सफल हो गया।

    फैंस में जश्न
    बेंगलुरु से अहमदाबाद तक जश्न की लहर
    आरसीबी की जीत के बाद स्टेडियम RCB…RCB के नारों से गूंज उठा।

    बेंगलुरु के फैंस ने पटाखे चलाकर और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर भी #RCBChampion ट्रेंड करने लगा।

    – RCB ने पहली बार IPL ट्रॉफी जीती
    – रजत पाटीदार की कप्तानी में मिली ऐतिहासिक जीत।