• Mon. Aug 18th, 2025

    छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में हो रही है ब्लू बेरी की फसल

    ByNews Desk

    Apr 20, 2025
    छिंदवाड़ा में ब्लू बेरी की खेती
    Share

    छिंदवाड़ा। जिले के विकासखंड अमरवाड़ा ब्लॉक में लगभग 135 एकड में ब्लू बेरी की सफल खेती की जा रही है। जिले में ब्लू बेरी का रकबा बढ़ने की और भी उम्मीद है।

    कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने पिछले दिनों विकासखंड अमरवाड़ा में डीजे एग्रोविजन प्राइवेट लिमिटेड चिमऊआ फार्म का दौरा किया। उन्होंने चौरई के ग्राम देवरी में बन रहे ब्लू बेरी के दूसरे प्लांट का अवलोकन भी किया।