बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। सहकारी संस्था से जुड़े करीब 200 किसानों को लंबे समय से लोन पलटी राशि की प्रतीक्षा थी, लेकिन अब इस मामले में बागली विधायक मुरली भंवरा के व्यक्तिगत प्रयासों से राहत मिलने की उम्मीद बन गई है।
विधायक ने किसानों के हित में तत्परता दिखाते हुए कलेक्टर से चर्चा की है, जिसके बाद जल्द ही किसानों के खातों में लोन राशि स्वीकृत होकर ट्रांसफर की जाएगी।
विधायक मुरली भंवरा ने बताया कि उन्होंने स्वयं इस समस्या को प्राथमिकता में लेते हुए कलेक्टर से चर्चा की है। उन्होंने कहा, कि किसानों की दिक्कतों को समझते हुए मैंने इस मुद्दे को प्रशासन के समक्ष रखा है। जल्द ही किसानों को लोन राशि प्राप्त हो जाएगी जिससे वे आगामी कृषि सीजन की तैयारी कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि किसानों को फरवरी के अंतिम सप्ताह से ही मैसेज द्वारा सूचित किया गया था कि मार्च माह में लोन अदायगी करने पर उन्हें शून्य प्रतिशत ब्याज का लाभ मिलेगा। बेहरी क्षेत्र के अधिकांश किसानों ने 31 मार्च 2025 से पहले अपनी पिछली लोन राशि जमा करवा दी थी।
हालांकि शासन द्वारा गेहूं पंजीकरण की तिथियों में देरी के चलते लोन पलटी जमा करने की अंतिम तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई, लेकिन जिन्होंने पूर्व निर्धारित समय पर राशि जमा की थी, उनके खाते में अभी तक नई ऋण राशि नहीं डाली गई थी। इससे किसानों को बीज, खाद जैसी जरूरी चीजों की खरीद में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।
अब मिलेगी राहत-
विधायक द्वारा उठाए गए इस मुद्दे के बाद किसानों को उम्मीद है कि जल्द ही उनके खातों में लोन राशि पहुंचेगी। इससे उन्हें आगामी खरीफ सीजन की तैयारी के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने में सुविधा होगी और वे समय पर कृषि कार्य प्रारंभ कर सकेंगे।