• ऑपरेशन त्रिनेत्रम के अंतर्गत जनसहयोग से लगे सीसीटीवी कैमरों मे कैद हुआ आरोपी
• राजस्थान, मध्यप्रदेश के देवास, आगर मालवा, शाजापुर, हरदा में की वारदात
देवास। जिले की सतवास पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत आमजन द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने एक ऐसे अंतर्राज्यीय ठग को गिरफ्तार किया है, जो राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई जिलों में धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे चुका है।
आरोपी, जो खुद को स्थानीय दिखाने के लिए फर्जी आधार कार्ड का सहारा लेता था, फर्नीचर और अन्य सामान की खरीददारी कर चेक बाउंस के जरिए ठगी करता था। देवास पुलिस ने सतर्कता और तकनीकी साक्ष्यों के सहारे आरोपी को स्कूटी पर घूमते समय दबोच लिया और 1.5 लाख रुपये का माल जब्त किया।
पुलिस के अनुसार 12 मार्च को फरियादी रमेशचंद्र राठौर निवासी सतवास ने थाना सतवास में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी फर्नीचर की दुकान पर सौरभ जैन नामक व्यक्ति आया एवं पहचान बढ़ाकर विश्वास में लेकर विभिन्न फर्नीचर खरीदकर ले गया। भुगतान के लिए एक्सिस बैंक कन्नौद का एक चेक दिया जो बाद में बाउंस हो गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सतवास में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी एवं चोरी गए माल की बरामदगी हेतु निर्देशित किया। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी सतवास बीडी बीरा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सीसीटीवी कैमरा चेक किए गए। ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत देवास पुलिस द्वारा जनसहयोग से लगाए जा रहे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी द्वारा घटना कारित करना कैद हुआ। आरोपी की तलाश आसपास क्षेत्र में करने पर आरोपी एक स्कूटी पर क्षेत्र में घूमता देखा गया। पीछा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा हाटपिप्लिया देवास में 26,000 की ठगी, सुनैल जिला झालावाड़ राजस्थान में 83,000 की ठगी, सोयतकलां जिला आगर मालवा में 1,00,000 की एवं टिमरनी हरदा, अकोदिया शाजापुर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।
जब्त सामग्री- दो पहिया वाहन (स्कूटी) सहित कुल 1,50,000 रुपए का माल जब्त।
तरीका वारदात – आरोपी प्रत्येक स्थान पर ठगी से पूर्व उसी क्षेत्र का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर स्थानीय लोगों को दिखाकर दुकान किराए पर लेकर ठगी करता था।
गिरफ्तार आरोपी- सौरभ पिता रामचंद्र जैन उम्र 44 साल, निवासी विजयनगर इंदौर।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी बीडी बीरा,वउनि सरदार सिंह मण्डलोई, प्रआर गणेश रावत, रविराव जाधव, ओमप्रकाश पटेल, आर अनिल भाभर, राजेन्द्र सिंह राजपूत, लोकेन्द्र शर्मा, जयदेव सराठे, दिव्य राठौर, कामिनी जाट, सैनिक खुबीराम की सराहनीय भूमिका रही।