देवास। साध्वी ऋतुम्भरा दीदी मां 29 दिसंबर कोे देवास में स्थित मां कैलादेवी मंदिर में दोपहर 5 बजे पधारेंगी। वे उज्जैन से देवास होते हुए रात्रि को ओंकारेश्वर के लिए रवाना होंगी।
कैलादेवी मंदिर संस्थापक मन्नूलाल गर्ग, अनामिका दीपक गर्ग ने दीदी मां के शिष्यों एवं धर्मप्रेमी जनता से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर दीदी मां के दर्शन और आशीर्वाद का लाभ लें। उक्त जानकारी मोहन श्रीवास्तव ने दी।