• Thu. Jul 24th, 2025

    बेटे को जान से मारने का प्रयास करने वाले पिता को किया गिरफ्तार

    ByNews Desk

    Dec 2, 2024
    crime news
    Share

    crime news

    देवास। अपने ही बेटे को जान से मारने का प्रयास करने वाले एक पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने गुस्से में आकर अपने बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था।

    पुलिस के अनुसार 10 नवंबर को फरियादिया ने थाना बागली में अपनी सास नवसीबाई के साथ उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपने घर के बाहर अपनी बच्ची को खिला रही थी एवं उसके जेठ संतोष पास में बीड़ी पी रहे थे। उनके ससुर बुदनसिंह आए और बिना किसी कारण दोनों को अपशब्द कहने लगे। जब फरियादिया और संतोष ने गाली-गलौच का विरोध किया तो बुदनसिंह घर से कुल्हाड़ी लेकर आए और संतोष के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनके सिर से खून बहने लगा। बीच-बचाव करने गई फरियादिया और उसकी सास को भी आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।

    घायल संतोष को इलाज के लिए बागली के शासकीय अस्पताल लाया गया। बाद में गंभीर हालत में इंडेक्स अस्पताल भेजा गया। रिपोर्ट पर से थाना बागली में धारा 118(1), 296, 351(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसमें धारा 118(2), 109 बीएनएस इजाफा की गई।

    घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव के निर्देशन एवं थाना प्रभारी बागली हीना डाबर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा तकनीकी व भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

    मुखबिर की सूचना पर आरोपी बुद्दु उर्फ बुदनसिंह पिता सिध्दा उर्फ सिकदार उम्र 65 वर्ष निवासी जटाशंकर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी जब्त की गई।

    सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी बागली हीना डाबर, उनि लोकेश कुशवाह, प्रआर ज्ञानेन्द्र कुमार, आर दीपक कुशवाह, महेश, अरुण चौहान, दिलीप सोलंकी एवं सायबर सेल टीम प्र आर शिवप्रताप सिंह सेंगर, सचिन चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *