बाघ का रेस्क्यू कर उपचार के लिए वन विहार भोपाल लाया जा रहा है
भोपाल। उमरिया जिले के बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पांच दिनों से खोजे जा रहे वयस्क नर बाघ का क्षेत्र संचालक डॉ. अनुपम सहाय के मार्गदर्शन में और उप संचालक पीके वर्मा के नेतृत्व में रेस्क्यू कक्ष क्रं. आरएफ-502, वीट-जगुवा, प.रिक्षेत्र-पनपथा (बफर) में रेस्क्यू कर लिया गया है।
बाघगढ़ टाइगर रिजर्व उप संचालक श्री वर्मा ने बताया कि टीम द्वारा बाघ के गले में फंसे तार के फंदे को काटकर अलग किया गया। बाघ के घावों का प्राथमिक उपचार कर पिजरे में सुरक्षित बंद किया गया है। स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक एण्ड हेल्थ, जबलपुर के पशु एवं वन्यजीव विशेषज्ञों के परामर्श के अनुसार बाघ को आगामी उपचार के लिये वन विहार भोपाल भेजा जा रहा है।
Leave a Reply