- नगर गौरव दिवस को लेकर सभापति ने की विभिन्न समाजों के साथ बैठक
देवास। नगर गौरव दिवस को मनाए जाने को लेकर नगर निगम सभापति रवि जैन ने माहेश्वरी समाज, गुजराती दर्जी समाज एवं क्रिश्चयन समाज के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में नगर गौरव दिवस भव्य स्तर पर मनाए जाने के लिए सभी से चर्चा की। सभापति ने उपस्थित समाज के पदाधिकारियों से कहा कि नगर गौरव दिवस को भव्य स्तर मनाने के लिए सभी शहरवासियों की सहभागिता जरूरी है। सभी की सहभागिता से ही यह आयोजन पूरी तरह से सफल होगा। गौरव दिवस 26, 27 एवं 28 सितंबर को मनाया जाना है। गौरव दिवस के प्रथम दिवस पुलिस परेड ग्राउंड पर महाआरती एवं भजन संध्या, दूसरे दिन कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम विकास नगर से शंखद्वार तक भव्य चुनरी यात्रा निकाली जाएगी तथा तीसरे दिन कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया जाएगा। सभापति ने कहा कि किसी भी आयोजन की सफलता में पूरे समाज की भूमिका होती है। सभी के सहयोग से यह आयोजन सफल होगा। बैठक का उद्देश्य भी यही है कि सभी समाज सक्रियता से सभी कार्यक्रम में शामिल हो और आयोजन को सफल बनाएं। बैठक में समाजों के पदाधिकारियों ने आयोजन में पूर्ण रूप से सहभागिता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपायुक्त पुनीत शुक्ला, नगर निगम लोक निर्माण विभाग से अधिकारी रणजीतसिंह आदि भी उपस्थित थे।
Leave a Reply