- आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने लगााए पौधे
- ग्राम नराना में पौधारोपण के अवसर पर सरपंच ने पर्यावरण संरक्षण का दिलाया संकल्प
बेहरी। पेड़-पौधे पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखते हैं। जहां घने वन होते हैं, वहां पर्याप्त बारिश होती है। पेड़-पौधे प्रदूषण के स्तर को कम करते हैं। समय के साथ हमने सीमेंट के जंगल खड़े किए हैं और पेेड़ों की अंधाधुंध कटाई की है। इसका दुष्परिणाम हमें देखने को मिल रहा है। कहीं पर बाढ़ आ रही है तो कहीं पर सूखा है। मौसमी बदलाव भी चिंता का कारण है। हमें अधिक से अधिक पौधारोपण का संकल्प लेना चाहिए।
यह बात नराना ग्राम पंचायत में पौधारोपण के अवसर पर सरपंच दीपक पारस ने कही। उन्होंने उपस्थितों को पौधारोपण का संकल्प दिलाया। सरपंच दीपक पारस ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि खेतों की मेढ़, तालाबों के किनारे पौधारोपण करें। बारिश के दिनों में पौधे तेजी से विकसित होते हैं। पर्यावरण के संरक्षण में सभी का सहयोग जरूरी है।
आजीविका मिशन की दुर्गा और पार्वती समूह द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ग्राम आजीविका मिशन समूह अध्यक्ष पवित्रा गोस्वामी, रानी गोस्वामी, शीला शुक्ला, वीरेंद्रसिंह, विजयराज आदि ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। समूह अध्यक्ष पवित्रा ने कहा कि समूह की सदस्य पर्यावरण के संरक्षण के लिए कार्य कर रही हैं। हमारी सदस्यों ने बारिश के दिनों में मैदानों सहित रिक्त भूमि पर छायादार पौधों का रोपण किया है। जो पौधे लगाए हैं, उनकी पेड़ बनने तक देखरेख करेंगे। अाने वाली पीढ़ी को प्रदूषण से भरे वातावरण से बचाना है तो पेड़ों की कटाई रोकनी होगी और अधिक से अधिक पौधे लगाकर उन्हें पेड़ बनाना होगा।
Leave a Reply