विद्यालयों में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक के मार्गदर्शन में ही भावी पीढ़ी के लिए अच्छे चरित्रवान नागरिक समाज को मिलते हैं। अच्छे-बुरे की पहचान करना, निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होने का पाठ शिक्षक ही अपने विद्यार्थियों को सिखाता है। विद्यार्थी भी आँख बंद कर शिक्षक पर विश्वास करके उनका कहना मानते हैं। गुरु -शिष्य का रिश्ता सदियों से अपने सामाजिक और नैतिक मूल्यों को संजोए रखता है और प्रखर होकर हर परिस्थिति का सामना करता है, किन्तु वर्तमान डिजिटलीकरण के युग में ऑनलाइन शिक्षा एवं अन्य सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के कारण भावनात्मक रूप से जुड़ाव कम होने से समाज का नैतिक पतन हो रहा है, फिर भी शिक्षक अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर होकर विद्यार्थियों का मार्ग प्रशस्त करने में जी जान से लगा हुआ है। सामाज में शिक्षक का गरिमामयी स्थान पूर्व की भाँति बना रहे साथ ही शिक्षक भी अपने मूल कर्तव्य, जिसमे समाज को अच्छी और सच्ची दिशा देने के दायित्व का निर्वहन करता रहे इसी आशा, अपेक्षा और विश्वास के साथ शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
– विकास महाजन
शासकीय मॉडल स्कूल देवास
(राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक)
Leave a Reply