उज्जैन। कलेक्टर नीरज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में आबकारी दल लगातार कार्रवाई कर रहा है।
वृत्त महिदपुर में सीके साहू कंट्रोल रूम प्रभारी उज्जैन एवं प्रशान्त मंडलोई प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी टीम द्वारा दरबार ढाबा काजी खेड़ी डेम महिदपुर में ढाबा की विधिवत तलाशी लेने पर 7 पेटी पावर 10000 बीयर, 5 पेटी लेमाउंट बीयर एवं 3 पेटी देशी मदिरा प्लेन जब्त की गई। जिसकी कुल मात्रा 171 बल्क लीटर होना पाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत 48000 रुपए है।
प्रशान्त मंडलोई सहायक जिला आबकारी अधिकारी द्वारा आरोपी नेपाल सिंह पिता मुरली सिंह निवासी खेड़ा खजूरिया थाना राघवी तहसील महिदपुर के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया एवं न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
कार्रवाई में मुख्य आरक्षक केके तिवारी, आबकारी आरक्षक मनीष पटेल, महेश कछवाय, रोहित लोहारिया, संतोष ठाकुर, अर्चना सोलंकी, तुषार आदि सम्मिलित रहे। जिले में ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Leave a Reply