• Sun. Feb 9th, 2025

देवास में होटल/रेस्टोरेन्ट में घरेलू गैस सिलेन्डरों का व्यावसायिक दुरूपयोग करने पर 6 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई

ByNews Desk

May 23, 2024
Dewas news

10 घरेलू उपयोग के गैस सिलेन्डर जब्त किए

देवास। जिला आपूर्ति अधिकारी शालू वर्मा ने बताया, कि खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भानसिंह राय, धर्मेन्द्र वर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा एवं अभिषेक मोर द्वारा घरेलू गैस सिलेन्डरों का व्यावसायिक दुरूपयोग होटल/रेस्टोरेन्ट में करने की जांच की गई। जांच में 6 प्रतिष्ठानों द्वारा घरेलू गैस सिलेन्डरों का व्यावसायिक दुरूपयोग किये जाने पर कार्यवाही करते हुये 10 घरेलू उपयोग के गैस सिलेन्डर जप्त किये गए हैं।

जिसमे अजय रेस्टोरेन्ट एबी रोड बावडिया देवास से 1, दाल चीनी होटल भोपाल चौराहा देवास से 1, जायसवाल जी का ढाबा बायपास भोपाल मक्सी रोड देवास से 3, ऐंजल ढाबा भोपाल-उज्जैन बायपास देवास से 1, स्वागत रेस्टोरेन्ट भोपाल-उज्जैन बायपास देवास से 2, खाटू वाला द फेमिली रेस्टोरेन्ट कैलादेवी चौराहा से 2 घरेलू सिलेन्डर जप्त किए गए। इन प्रतिष्ठानों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत कर संबंधितों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *