आंधी व गरज-चमक के साथ तेज बारिश, ओले भी गिरे

Posted by

Share

– मौसम में अचानक हुआ बदलाव, मूंग की कटी फसल को पहुंचा नुकसान

बेहरी। पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव की बयार बह रही है। शुक्रवार दोपहर तीन बजे बाद तेज हवा चलने लगी और कुछ ही देर में आसमान काले बादलों से ढंक गया। इस बीच आधे घंटे तक तेज बारिश के साथ ओले गिरे। आंधी चलने से कटी हुई मूंग की फसल के साथ प्याज की फसल को नुकसान पहुंचा है।

दोपहर तक तेज उमस व गर्मी से लोग बेहाल नजर आए। शाम होते-होते मौसम में बदलाव होने लगा। दोपहर साढ़े तीन बजे बाद आंधी के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। कुछ देर तक बूंदाबांदी होती रही। साढ़े चार से पांच बजे तक बिजली की कड़कड़ाहट व तेज बारिशके साथ ओले गिरे। आंधी चलने से खेतों में कटी मूंग की फसल को नुकसान पहुंचा। जिन किसानों के खेतों में प्याज पकाने के लिए भट्टी लगा रखी है, उन किसानों को भी नुकसान हुआ।

इधर बेमौसम बारिश से गांव के वरिष्ठ किसान चिंतित है। उनका कहना है कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण को नुकसान पहुंचा है। प्राकृतिक संतुलन गड़बड़ा रहा है। जहां भी निर्माण कार्य के दौरान पेड़ों की कटाई हो, उससे दो गुना पेड़-पौधे अन्य स्थानों पर लगाना चाहिए। ऐसा करने से ही प्रकृति का संतुलन बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *