खेत-खलियान

खरपतवार नाशक दवाई से बर्बाद हुई फसल

– विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने कृषि उप संचालक को लिखा पत्र

– कृषि विभाग ने दवाई का सैंपल लेकर जांच के लिए पहुंचाया, खेत का निरीक्षण भी किया

देवास। इचिबान काप साइंस लिमिटेड कंपनी की खरपतवार नाशक दवाई से फसल बर्बाद होने को लेकर पूर्व मंत्री विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने कृषि उपसंचालक को पत्र लिखा। श्री वर्मा ने उल्लेख किया कि मेरी विधानसभा क्षेत्र सोनकच्छ के टोंकखुर्द ब्लॉक में भ्रमण के दौरान सैकड़ों किसानों एवं जनप्रतिनिधि ने शिकायत की है कि इचिबान क्रॉप साइंस लिमिटेड कंपनी की खरपतवार नाशक दवाई के उपयोग से सैकड़ों बीघा में बोई गई सोयाबीन की फसल 100 प्रतिशत तक बर्बाद हो रही है। उक्त शिकायत ग्राम जिरवाई, खरैली, पोलाय, बालाखेड़ा, कुमार पिपलिया, सेकली, राणायर, रालामंडल, मुंडलादेव, आगरोद, कन्हारखेड़ी, देवधर्म राजपुरा, कनेरिया, गरला खेड़ी, टोंकखुर्द, खेड़ा माधोपुर के किसानों ने की है। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने बताया कि पत्र में उपसंचालक से श्री वर्मा ने मांग की है कि उक्त कंपनी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए किसानों को उचित मुआवजे की कार्रवाई कर मुझे अवगत कराएं।

जांच के लिए पहुंंचाया है सैंपल-

इस संबंध में कृषि उप संचालक आरपी कनेरिया का कहना है हमने आज ग्राम खरैली में खेतों का निरीक्षण किया है। वहां फसल को नुकसान हुआ है। हम अन्य गांवों में भी सर्वे करवा रहे हैं। किसानों ने जहां से दवाई खरीदी है, वहां से सैंपल लेकर जांच के लिए पहुंचाया है। संबंधित कंपनी के कर्मचारी को बुलवाकर भी खेतों का निरीक्षण करवाएंगे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button