हाईवे पर लूट का पर्दाफाश- 37 बोरी सोयाबीन एवं चोरी गया ट्रक जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Posted by

Share

देवास। सोयाबीन से भरे ट्रक को लूटने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर माल जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है। वाहन चालक देवास मंडी में माल बेचने के लिए निकला था, लेकिन रात करीब साढ़े 11 बजे उसके साथ लूट हो गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एसपी संपत उपाध्याय ने प्रेसवार्ता में संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी दी। ग्राम गुलाना थाना सलसलाई शाजापुर निवासी 52 वर्षीय बाबूलाल पिता बलदेव सिंह ने
रिपोर्ट दर्ज करवाई कि, 7 मई को शाम 4 बजे अकोदिया मंडी निवासी किसान कैलाश राठौर के घर से सोयाबीन की 110 बोरी लगभग 10 टन थी, जो देवास मंडी में बेचने के लिए मैं अपनी गाडी क्रमांक एमपी 09 जीएफ 1727 टाटा 909 से अकेला आ रहा था। रात करीब 11.30 बजे के लगभग मक्सी रोड देवास स्थित अपनी रसोई ढाबा के पास पीछे से एक सफेद रंग की बड़ी सी कार, जिसके पिछले वाले कांच पर पुलिस का मोनो लगा हुआ था, कार को मेरे गाड़ी के आगे रोका। उसमें से कुछ लोग उतरे और उनमें से एक व्यक्ति ने काले कलर की टी-शर्ट व लोवर पहना था। उसने पूछा गाड़ी में क्या माल भरा है, तो चालक ने बोला कि सोयाबीन भरी है। इस पर वह कहने लगा, कि सुनाई नहीं दे रहा है, नीचे आकर बता। वाहन चालक पुलिस का समझकर नीचे उतरा तो उन व्यक्तियों ने उसे अपनी कार में बैठा लिया और कुछ दूर घुमाने के बाद उन्होंने चालक के हाथ बांधकर आंखों पर कपड़ा बांधकर मोबाइल और नगदी 6 हजार रुपए छीन लिए। रास्ते में अन्य वाहन में माल क्रास करके फरियादी को घोसला जिला उज्जैन के पास सुनसान स्थान पर छोड़ दिया, जहां पास में उसकी लोडिग गाड़ी भी खड़ी थी। इस तरह घटना में अज्ञात बदमाशों ने फरियादी की गाड़ी में भरे 110 बोरी कीमत पांच लाख रुपये रास्ते में ही कहीं पर उतार लिए।
मामले में पुलिस ने सरफराज पिता शरीफ खान निवासी ग्राम किलोना, नलखेडा जिला आगर मालवा, शरीफ खान पिता स्व बहादुर खान निवासी ग्राम किलोना नलखेडा जिला आगर मालवा, शाहनवाज उर्फ शानू खान पिता समीर खान निवासी ग्राम बेरछा, जिला शाजापुर, आसिम पिता हफीज उर्फ पप्पू खान निवासी गाँधीनगर भोपाल, सलमान थाना नरसिंहगढ़ को गिरफ्तार किया है।

जब्तशुदा सामग्री :- चोरी गया ट्रक एवं 7 बोरी सोयाबीन कुल कीमत लगभग 32 लाख रुपए का मश्रुका जब्त किया गया।

सराहनीय कार्य – निरीक्षक मुकेश इजारदार थाना प्रभारी बीएनपी, उप निरीक्षक राहुल परमार, गोपाल चौधरी, सहायक उप निरीक्षक जफर खान, मनोज पटेल, राजेश नायला, ईश्वर मण्डलोई, अजय शर्मा, प्रधान आरक्षक सुनिल देथलिया, सुरेश कुमावत, भरत चौधरी, रामप्रताप सिंह, कुलदीप सिकरवार, राहुल चावड़ा, दिनेश पटेल, हितेंद्र चन्द्रवंशी, प्र आर (चालक) रशीद खान एवं आर शिव वासुनिया, नवीन पटेल, सैनिक देवराज, सैनिक भगवान सिंह तथा सायबर सेल देवास के प्रआर. शिवप्रताप सिंह, सचिन चौहान की सराहनीय भूमिका रही है। टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा उचित इनाम देने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *