– सबसे ज्यादा इंदौर जिले में 52 हजार नए कनेक्शन
इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी नए सर्विस कनेक्शन प्राथमिकता के आधार पर दे रही है। वर्ष 2024 में दिसंबर के तीसरे सप्ताह तक मालवा निमाड़ के इंदौर समेत 15 जिलों में करीबन पौने दो लाख नए कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। सबसे ज्यादा इंदौर जिले में 52 हजार नए कनेक्शन प्रदान किए हैं। कंपनी क्षेत्र के उज्जैन, धार, खरगोन, रतलाम, देवास, मंदसौर में भी 10 हजार से ज्यादा कनेक्शन दिए गए हैं।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि नए कनेक्शन ऑनलाइन पद्धति भी प्रदान किए जा रहे हैं। शहरी क्षेत्र में दो से तीन दिनों में भी कनेक्शन प्राथमिकता से दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी क्षेत्र में इंदौर जिले में सबसे ज्यादा 52 हजार नए कनेक्शन जारी किए हैं। इधर उज्जैन संभाग में सबसे ज्यादा और कंपनी क्षेत्र में दूसरे स्थान पर कनेक्शन उज्जैन जिले में 18100 प्रदान किए गए हैं। इसके बाद धार जिले में 13500 से ज्यादा कनेक्शन, खरगोन जिले में 12500, मंदसौर जिले में 11700 , रतलाम जिले में 11000 सर्विस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। प्रबंध निदेशक सुश्री सिंह ने बताया कि देवास जिले में 10752 कनेक्शन दिए।
सुश्री सिंह ने बताया कि कंपनी क्षेत्र के अन्य जिलों आगर, आलीराजपुर, झाबुआ, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर, शाजापुर, नीमच जिले मे 4 हजार से 9 हजार नए सर्विस कनेक्शन इस कैलेंडर वर्ष के दौरान अब तक दिए गए हैं। सुश्री सिंह ने बताया कि कंपनी का जोर पेपरलैस विधि एवं ऑन लाइन पद्धति से हैं। इसके तहत ऊर्जस एप या कंपनी के पोर्टल mpwz.co.in के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन किया जा सकता है। मौजूदा लाइन के पास कनेक्शन विधिवत मांगने एवं वैध कॉलोनी होने पर तुरंत ही कनेक्शन संबंधी डिमांड नोट की पेमेंट लिंक भेज दी जाती है। पेमेंट होने के बाद विधिवत कनेक्शन कर मीटर स्थापित कर दिया जाता है। उपभोक्ता को जोन, वितरण केंद्र जाने की नौबत नहीं आती है।
Leave a Reply