- शांतिकुंज हरिद्वार की स्नातकोत्तर मनोविज्ञान की छात्राएं एक माह की इंटर्नशीप के लिए देवास आई
देवास। शांतिकुंज, हरिद्वार की स्नातकोत्तर मनोविज्ञान की छात्राएं रितिका शर्मा, सृष्टि सिंह एवं दिव्यांशी सिंह एक माह की परिवीक्षा (इण्टर्नशीप) के लिए देवास आई हैं। गायत्री शक्तिपीठ एवं गायत्री प्रज्ञापीठ विजय नगर के परिजनों के सहयोग से तीनों बालिकाएं निजी व शासकीय हाईस्कूल/हायर सेकंडरी स्कूलों तथा कॉलेजों में विद्यार्थियों के बीच मिशन का परिचय, विश्वविद्यालय की दिनचर्या, प्रवेश प्रक्रिया, विशेषता, सकारात्मक चिंतन, जीवन प्रबंधन, समय प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य, सोशल मीडिया, नशामुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक उदाहरणों के माध्यम से प्रभावपूर्ण तरीके के अपनी बात रखती है।
गायत्री शक्तिपीठ के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि देवास के केंद्रीय विद्यालय, शासकीय हाई स्कूल नेवरी, पुलिस लाइन क्रमांक 7, होली लाइट स्कूल, एमराल्ड स्कूल, न्यू एरा पब्लिक स्कूल आदि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं से संवाद किया। साथ ही प्रज्ञापीठ विजयनगर देवास पर गुरुवार को साप्ताहिक दीपयज्ञ के साथ जन्मदिवस संस्कार एवं शुक्रवार को मिश्रीलाल नगर में अभिषेक रंजन शर्मा के निवास पर गायत्री महायज्ञ के साथ विवाह दिवस संस्कार भी प्रज्ञागीतों की प्रभावी प्रस्तुति देकर संपन्न कराया।
इस अवसर पर गायत्री प्रज्ञापीठ की संरक्षिका दुर्गा दीदी ने कहा कि देव संस्कृति विश्व विद्यालय हरिद्वार से प्रतिवर्ष सैंकड़ों विद्यार्थी सामाजिक परिवीक्षा पर पूरे देश में भ्रमण करते हैं, इस भ्रमण से उन्हें व्यावहारिक व सामाजिक ज्ञान मिलता है तथा पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के संदेश मनुष्य में देवत्व का उदय तथा धरती पर स्वर्ग का अवतरण का उद्देश्य लेकर जनमानस में जागरण करना है जो कि लगातार विश्व विद्यालय की छात्राओं के पुरुषार्थ से सार्थक दिखता नजर आ रहा है। उक्त सभी कार्यक्रमों में सभी संस्थाओं के संस्था प्रधान एवं स्टॉफ ने सराहनीय सहयोग प्रदान करते हुए कार्यक्रमों की सराहना की। देव संस्कृति विश्वविद्यालय की देव कन्याओं की सामाजिक परिवीक्षा में गति प्रदान करने के लिए गायत्री परिवार देवास के रमेशचंद्र मोदी, बीएल खंडेलवाल, प्रमोद निहाले, कांतिलाल पटेल, सरिता पाटीदार, अरुणेंद्र सोनी, रमेश नागर एवं विभिन्न संस्थाओं के संस्था प्रधान अशोक साहू, राजेश त्रिवेदी, महेन्द्र सिसौदिया, पीएन तिवारी, अनिल सोलंकी, मेहबूब शेख आदि का सराहनीय सहयोग मिल रहा है।
Leave a Reply