Dewas crime news फरियादी ने खुद रची हत्या के प्रयास की झूठी कहानी

Posted by

Share

– जिनसे लिए थे रुपए, उन्हें फंसाने के लिए स्वयं कटर व बेल्ट से पहुंचाई चोट

– पीपलरावां पुलिस ने संदेह पर की पूछताछ तो फरियादी ने उगला सच

देवास। पुलिस ने फर्जी हत्या के प्रयास की एक झूठी कहानी को गढ़ने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दूसरे को फंसाने के लिए उसने स्वयं चाकू से अपने शरीर पर जख्म किए और थाने में जाकर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस को विवेचना के दौरान फरियादी के कथन और जख्म के आधार पर संदेह हुआ। पूछताछ पर फरियादी ने सबकुछ उगल दिया।

पुलिस के अनुसार घटना पीपलरावां थाना क्षेत्र की है। 16 मई की रात करीब 9 बजे कालानी बाग देवास निवासी 37 वर्षीय देवेश पिता नोतनदास पोहानी ने अपने दोस्त संचार नगर इंदौर निवासी मनंदसिंह सोलंकी के साथ आकर शिकायत दर्ज कराई कि वह भावसार मेडिकल पीपलरावां में दवाई देने के लिए आया था। दवाई देकर दोस्त मनंद के साथ बाइक क्रमांक एमपी 41 एमजी 4413 से देवास जा रहा था। पीपलरारवां के आगे राधा स्वामी सत्संग पाइंट के पहले एक बाइक पर तीन लोग आए। इन्होंने गाड़ी राेककर अपशब्द कहे और मारपीट की। जान से मारने की नीयत से इन्होंने चाकू मारे। जाते-जाते कह गए कि आज तो बच गया, अगर हमारे दोस्त रवि शर्मा व अनिल मिश्रा के रुपए नहीं लौटाए तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराआें में प्रकरण दर्ज कर लिया। फरियादी देवेश की चोट का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण करवाया।

आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक देवास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास व्दारा निर्देश दिए गए थे, जिसमें एसडीओपी सोनकच्छ के मार्गदर्शन में उक्त अपराध की विवेचना में फरियादी देवेश, चश्मदीद मनंद सिंह तथा रवि शर्मा आदि के कथन लिए गए। फरियादी देवेश को लगी चोटे संदिग्ध प्रतीत होने से काफी बारीकी से पूछताछ करने पर उसने बताया, कि मुझे अनिल मिश्रा के 2 लाख 10 हजार रुपए देना है, जिसने 138 एनआई एक्ट के तहत देवास कोर्ट में केस लगा रखा है व रवींद्र शर्मा के 1 लाख 70 हजार रुपए देना शेष है। इनके द्वारा बार-बार रुपए मांगने से परेशान होकर स्वयं ही बेल्ट से पीठ व कटर से शरीर पर जख्म में लगा लिए। इसके बाद सामने वाले खेत में कटर व बेल्ट फेंक दिया। देवेश ने बताया कि ऐसा करके वह इन लोगों को डराना चाहता था, ताकि वे रुपए नहीं मांगे।

पुलिस ने फरियादी के बताए अनुसार घटना स्थल का 21 मई को निरीक्षण किया। घटना स्थल के सामने कटर को राजेंद्र के खेत में से फरियादी देवेश के पेश करने पर घटना में प्रयुक्त एक कटर व लेदर का ब्राउन कलर का बेल्ट जब्त कर लिया गया। उक्त अपराध की विवेचना से फरियादी देवेश के द्वारा 16 मई को थाना पीपलरावां में अनिल मिश्रा व रवींद्र शर्मा अन्य अज्ञात 3 व्यक्तियों के विरुद्ध असत्य रिपोर्ट करना पाया गया। फरियादी देवेश के विरुद्ध धारा 182, 211 भादवि के तहत कार्रवाई की जाएगी।

सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी निरीक्षक सीएल कटारे, उप निरीक्षक राजकुमार मालवीय, सहायक उप निरीक्षक नतीब खान, प्रधान आरक्षक अरविंद पटेल, आरक्षक विकास पटेल, राहुल, सतीष भगत, यतीश मिश्रा, रवींद्र, दीपक, कपिल, चालक देवेंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *