COVID-19 बागली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोविड चुनौती से निपटने के लिए तैयार

Posted by

Share
  • कोविड वार रूम तैयार, जरूरी दवाइयां एवं उपकरण उपलब्ध

बागली (हीरालाल गोस्वामी)।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागली में आगामी दिनों के खतरे के मद्देनजर कोविड वार रूम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार करके रखा है। मध्यप्रदेश में भी कोरोना के मामले आ चुके हैं। इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं, कि सभी स्वास्थ्य केंद्र व्यवस्थाओं से सुसज्जित रहकर सतर्क रहें।

इसी के मद्देनजर बागली सीबीएमओ विष्णुलता उईके एवं अधीनस्थ स्टाफ द्वारा बागली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य जरूरी दवाई, उपकरण के साथ तैयारी पूर्ण कर रखी है। गौरतलब है, कि पूर्व में भी कोविड महामारी के दौर में यहां पदस्थ सफल चिकित्सकों द्वारा कई लाेगों को बचाया। संबंधित केंद्र के चिकित्सक डॉ हेमंत पटेल, डॉ. दिनेश पटेल और रितु उदावत ने बताया, कि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करते हुए हम पूरी तरह तैयार है, लेकिन ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, कि यह महामारी अब हमारे देश में नहीं आए। पहले आई बीमारी ने बहुत सारे परिजनों को हमसे छीन लिया था। स्वास्थ्य विभाग की ओर से हम पूरी तैयारी करके बैठे हैं। हम लोगों को सलाह दे रहे हैं, कि वे फिर से मास्क लगाकर रखें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने हमारे संवाददाता को बताया कि पूरे जिले में सभी स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैयारी की सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *