पीपलरावां (रईस मंसूरी)। सोमवार को नगर परिषद अध्यक्ष कविता पिता देवनारायण शर्मा ने भोपाल पहुंचकर मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन व आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से शिष्टाचार मुलाकात कर नगर विकास के लिए मांग पत्र दिए।
नगर के आसपास लगभग 50 से अधिक गांवों सहित नगर आसपास के गांवों के लिये एक व्यापारिक क्षेत्र माना जाता है। यहां के व्यापारियों को बैंक के काम के लिए व स्वास्थ्य सुविधा के लिये भी नगर से लगभग 30 किलोमीटर सोनकच्छ, देवास या अन्य शहर का रुख करना पड़ रहा है।जिसको देखते हुए मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा से अध्यक्ष शर्मा ने शिष्टाचार मुलाकात कर राष्ट्रीयकृत बैंक खोलने व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्ययन के लिए माँग पत्र सौंपा।
साथ ही नप अध्यक्ष शर्मा ने भोपाल नगर विकास से संबंधित मंत्रियो से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपे। इस अवसर पर पार्षद देवनारायण शर्मा, पूर्व नप अध्यक्ष रेखा शर्मा भी उपस्थित थे।
Leave a Reply