बिजली कंपनी के कार्मिकों को वाट्सएप पर मिलेगी वेतन संबंधी जानकारी

Posted by

Share

Whatsapp

– सूचना प्रौद्योगिकी शाखा ने चेटबोट सुविधा की तैयारी की

इंदौर। नए वर्ष के अवसर पर मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्मिकों को वाट्स एप के माध्यम से वेतन संबंधी सभी सूचनाएं प्राप्त करने की सुविधाएं दी जाएगी। चेटबोट के माध्यम से कार्मिक वेतन पाने एवं कटौत्रे से संबंधित सभी सूचनाएं तय अवधि की प्राप्त कर सकेंगे।

कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि नए वर्ष में यह सौगात कंपनी के सात हजार कार्मिकों को प्रदान की जा रही है। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी शाखा की टीम कार्य कर रही है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि नई सुविधा के बाद कार्मिकों को वेतन पत्रक तैयार होते ही उक्त माह विशेष के वेतन विवरणिका (सेलेरी स्लिप) मिल जाएगी। इसके साथ ही कार्मिकों को चेटबोट के माध्यम से वेतन, भत्ते, अन्य देय योग्य राशि की जानकारी के साथ ही जीपीएफ, एनपीएस, प्रोफेशनल टेक्स, समूह बीमा इत्यादि के कटौत्रे की जानकारी भी मिलेगी। ये सभी विवरण किसी भी माह से किसी भी माह तक के सूचीबद्ध प्राप्त किए जा सकेंगे।

solar system

सुश्री सिंह ने बताया कि कंपनी के कार्मिकों का सभी लेखा जोखा ईआरपी सिस्टम में तैयार होता है। सूचना प्रौद्योगिकी शाखा ईआरपी सिस्टम को वाट्स एप सिस्टम से जोड़ रही है। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है। अनुमान है, कि 26 जनवरी के आसपास कार्मिकों को वाट्स एप पर सभी सुविधाएं मिलने लगेगी।

अगले माह पेंशनरों को-
प्रबंध निदेशक सुश्री सिंह ने बताया कि जनवरी में नियमित श्रेणी के कर्मचारियों, अधिकारियों को यह सुविधा मिलेगी। अगले माह यह सुविधा पेंशनरों को भी प्रदान की जाएगी। कंपनी क्षेत्र में पंद्रह हजार से ज्यादा पेंशनरों को पेंशन राशि इंदौर से प्रदान की जाती है।

Amaltas hospital

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *