– हर बूथ पर मनाया जाएगा पार्टी का स्थापना दिवस
देवास। बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर देवास जिला भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता बूथों को सशक्त करने में बड़ी तन्मयता के साथ लगे हुए हैं। आज भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के ऊपर बूथ का भूत सिर चढ़कर बोल रहा है। सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ को सशक्त समृद्ध और स्वावलंबी बनाने में जुटे हुए हैं। देवास जिले के सभी 1399 मतदान केंद्रों पर त्रिदेव के रूप में बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलओ टू एवं पंच परमेश्वर के रूप में शक्ति केंद्र के प्रभारी संयोजक, सहसंयोजक और सोशल मीडिया आईटी के कार्यकर्ता बने हुए हैं।सभी कार्यकर्ता कल के दिन अपना टास्क लेकर अपने-अपने मतदान केंद्र के प्रवास पर रहेंगे। मतदान केंद्र एवं शक्ति केंद्र स्तर पर राष्ट्रपति के अभिभाषण का वाचन बूथ सशक्तिकरण हेतु, बूथ समिति का सत्यापन एवं पार्टी के आगामी कार्यक्रम पार्टी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल, ज्योतिबा फुले की जयंती, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती इन सभी कार्यक्रमों को लेकर आगामी कार्य योजना बूथ स्तर पर तय की जाएगी।
Leave a Reply