,

चमकहीन गेहूं की ट्रालियों को नहीं तौला, भाकिसं ने किया विरोध

Posted by

Share

देवास। पिछले दिनों बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल प्रभावित हुई। गेहूं की चमक पर भी असर हुआ। इधर गेहूं में नमी भी आ रही है। इसे लेकर खरीदी केंद्र पर विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है।
आज देवास के पास सायलो प्लांट में किसानों के चमकहीन गेहूं की 20 से 30 ट्रालियों को कैंसिल कर दिया गया। इसके बाद भारतीय किसान संघ के टोंक तहसील अध्यक्ष, देवास जिला मंत्री शेखर पटेल, देवास तहसील उपाध्यक्ष केदार चौधरी, जिला कार्यकारिणी सदस्य ईश्वरलाल पटेल, ग्राम समिति अध्यक्ष राजमल चौधरी, जिला कार्यकारिणी सदस्य हरीश मुकाती मौके पर पहुंचे। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारी, एसडीएम और तहसीलदार से चर्चा कर किसानों का माल दूसरे वेयर हाउस में स्विफ्ट करवाकर के चमकहीन गेहूं को तुलवाने के लिए कहा। अधिकारियों ने गेहूं को सुबह तुलवाने की बात कही। जिला मंत्री शेखर पटेल ने कहा, कि अगर सुबह किसानों का माल नहीं तुलवाया गया तो भारतीय किसान संघ चक्काजाम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *