,

देवास जिले के सायलो केंद्र एवं विभिन्न गेहूं उपार्जन केंद्रों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

Posted by

– जिले में 2 लाख 50 हजार मीट्रिक टन से अधिक गेहूं खरीदी का लक्ष्य, जिले के 136 उपार्जन केंद्र पर होगी गेहूं की खरीदी

देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने गुरुवार को सायलो केंद्र तथा विभिन्न उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सिया देवास के अडानी लॉजेस्टिक सायलो केंद्र तथा जिले के विभिन्न वेयर हाउसों में बनाए गए गेहूं उपार्जन केंद्रों निरीक्षण किया। उन्होंने सुकल्या क्षिप्रा वेयर हाउस, दयाल वेयर हाउस कुमारिया उपकेंद्र क्षिप्रा, मातृशक्ति वेयर हाउस राजोदा, वेद वेयर हाउस राजोदा, साई वेयर हाउस, मीरा वेयर हाउस, जनक वेयर हाउस सिरोल्या, तेजपारा वेयर बिरगोद कलमा टोंकखुर्द, जयदेव वेयर हाउस कलमा, देवास वेयर हाउस जामगोद, बीआर लॉजेस्टिक वेयर हाउस खोनपीरपीपल्या नेवरी फाटा सहित अन्य गेहूं उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों एवं संबंधितों को दिए। इस दौरान एडीएम महेंद्रसिंह कवचे, सहायक कलेक्टर टी. प्रतीक राव, देवास एसडीएम प्रदीप सोनी, सोनकच्छ एसडीएम संदीप शिवा, जिला आपूर्ति अधिकारी शालू वर्मा सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि गेहूं उपार्जन केंद्र पर किसानों को परेशानी न आए, इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने निर्देश दिए, कि जिन वेयर हाउस के आने-जाने के मार्ग ठीक नहीं हैं, उन्हें तुरंत समतल कराएं, जिससे किसानों को परेशानी न आए। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में बारदान का स्टॉक रखने, साइन बोर्ड, बोरे सिलाई के लिए अतिरिक्त मशीन, वजन मशीन व अन्य तैयारियों के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्रों पर आने वाली प्रत्येक ट्रॉली पर रेडियम वाले नंबर (स्टीकर) लगाए जाएं। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि गेहूं उपार्जन के संबंध में जो भी शेष कार्य बचे हैं, उन्हें आज ही पूरा कर लें।
उपार्जन केंद्रों पर पानी, छाया की उचित व्यवस्था करें-
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने गेहूं उपार्जन केंद्र पर किसानों के लिए पेयजल, छाया, शौचालय की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने उपार्जन केंद्रों पर जरूरत अनुसार हम्माल रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जैसे ही गेहूं की तुलाई हो इसके भंडारण की भी प्रक्रिया प्रारंभ कर दें, जिससे अन्य परेशानियां न हो।
जिले में 25 मार्च से प्रारंभ होगा गेहूं उपार्जन का कार्य-
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 25 मार्च से जिले में गेहूं, चना एवं सरसो का उपार्जन कार्य प्रारंभ हो रहा है। इसके लिए जिले में 136 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं तथा जिले में 2 लाख 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। देवास के निकट ग्राम सिया में अडानी लॉजेस्टिक सायलो केंद्र है, जिसकी क्षमता 50 हजार मीट्रिक टन है। साथ ही यह भी बताया गया कि जिले के उपार्जन केंद्रों पर 500 से 1 हजार किसान आएंगे, जिनसे गेहूं खरीदा जाएगा। सायलो केंद्र पर दो स्व सहायता समूह की महिलाएं भी कार्य करेंगी। जिले में 11 स्व सहायता समूह की टीमें उपार्जन केंद्रों पर कार्य करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *