– जिले में उपार्जन की सुविधा के लिए 136 केन्द्र वेयरहाउस पर बनाए
– पंजीकृत किसानों को अपनी उपज विक्रय के लिए एसएमएस का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं
देवास। जिले में प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत रबी वर्ष 2022-23 (विपणन वर्ष 2023-24) में चना फसल एवं सरसो फसल का उपार्जन कार्य 25 मार्च से 31 मई तक किया जाएगा। जिले में गेहूं का उपार्जन 25 मार्च से 10 मई तक किया जाएगा। गेहूं का समर्थन मूल्य 2 हजार 125, चना का समर्थन मूल्य 5 हजार 335 रुपए क्विंटल एवं सरसो का समर्थन मूल्य 5 हजार 450 रुपए निर्धारित किया गया है। जिले में उपार्जन की सुविधा के लिए 136 केन्द्र वेयरहाउस पर बनाए गए है। किसान अपनी उपज के विक्रय के लिए उपार्जन केन्द्र एवं उपज विक्रय की दिनांक का स्वयं चयन कर ई उपार्जन पोर्टल पर स्लाट बुकिंग कर सकेंगे। इस वर्ष पंजीकृत किसानों को अपनी उपज विक्रय के लिए एसएमएस का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है। उपार्जन कार्य के लिए बारदानों, परिवहन की सम्पूर्ण व्यवस्था, उपार्जन केंद्रों पर टेंट, पेयजल और केन्द्रों पर भीड़ न लगे इसकी सम्पूर्ण व्यवस्था की जाएगी।
जिले में चना एवं सरसो फसल का उपार्जन 25 मार्च से 31 मई एवं गेहूं का उपार्जन 10 मई तक
Posted by
–
Leave a Reply