आम आदमी पार्टी की हिसाब दो जवाब दो जनसंवाद यात्रा पहुंची आनंदनगर-तिलकनगर

Posted by

Share

– कहीं नाली नहीं है तो कहीं गंदा पानी भरा है सड़कों पर
देवास। उज्जैन रोड से लगे आनंदनगर और तिलकनगर के रहवासी वर्षों विकास की बाट जो रहे हैं। रेलवे कॉलोनी के पास से बहकर आ रहे गंदे नाले का पानी वार्ड में सड़कों पर फैलने से रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे पटरी के पास नाले की समस्या हल नहीं हुई है, जिससे सड़कों पर गंदा पानी भरा रहता है। आम आदमी पार्टी ने पूर्व जिला अध्यक्ष सुनीलसिंह ठाकुर के नेतृत्व में रविवार को जवाब दो हिसाब दो जन संवाद यात्रा निकाली। रहवासियों ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि हमारा क्षेत्र वर्षों से उपेक्षित हैं, यहां क्षेत्र की नाली हमेशा चोक रहती है। कई जगह तो नाली भी नहीं है, जिससे गंदा पानी रोड पर भर जाता है। हमारी समस्याओं का शीघ्र निराकरण कर हमें समस्या से निजात दिलाएं। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनीलसिंह ठाकुर, पूर्व पार्टी प्रवक्ता जाकिर खान, पुष्पेंद्र शर्मा, सुनीलसिंह ठाकुर, सलमान सदर, पुष्पेंद्र शर्मा, हुसैन शेख, निकिता सूर्यवंशी, मेहरबानसिंह, सुनील चौहान आदि उपस्थित थे। रहवासी कामिल खान, वसीम शेख, मोहम्मद हुसैन, सलीम शेख, इरफान खान, शाहिद कुरैशी, दिलशाद बी ने नगर निगम प्रशासन से समस्या के शीघ्र निराकरण की मांग की है। जानकारी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता जाकिर खान ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *