शहर का इतिहास गवाह है, कांग्रेस ने विकास किया है- प्रवेश अग्रवाल

Posted by

Share

वार्ड क्रमांक 37 एवं 41 में निकाली कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा

देवास। कांग्रेस द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। शनिवार को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 37 एवं 41 में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली गई।

यात्रा भेरूगढ़ स्थित पवन पुत्र हनुमानजी की पूजा-अर्चना के पश्चात प्रारंभ हुई, जो बड़ा बाजार, शालिनी रोड, बढ़ई मोहल्ला, विष्णु गली, मुक्ताई मस्जिद रोड, श्मशान रोड, होली मोहल्ला, मालीपुरा चौराहा से खारी बावड़ी, अखाड़ा रोड होते हुए पुरानी जेल के चौराहा पर संपन्न हुई। जहां नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल ने कहा, कि जहां तक देवास शहर के विकास की बात है शहर का इतिहास गवाह है कांग्रेस ने ही विकास किया है। फिर बात शहर को औद्योगिक क्षेत्र बनाने की, बड़ा चिकित्सालय बनाने की या शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति की कांग्रेस ने देवास विकास प्राधिकरण के माध्यम से बड़ी-बड़ी काॅलोनियों का निर्माण किया है, जिसमें आज लाखों लोग निवास कर रहे हैं। उन्हें कम से कम किस्तों में और कम लागत में भवन कांग्रेस के कार्यकाल में दिए गए। उन्होंने कहा कि हम आपसे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के अंतर्गत मिलने आए हैं, आपसे अनुरोध करने आए हैं, कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं और शहर के विकास को नए आयाम दें।

यात्रा में चल रहे कांग्रेस नेताओं का जगह-जगह पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता पं. जयप्रकाश शास्त्री, सुधीर शर्मा, भगवानसिंह चावड़ा, नजर शेख, विक्रम पटेल, संजय कहार, कैलाश चावड़ा, अजीत भल्ला, इम्तियाज शेख भल्लू, रमेश व्यास, संतोष मोदी, नीलेश कहार, उमेश कहार, प्रतीक शास्त्री, सुभाष वर्मा, शाहिद खान, विकास बारोड़, सुनील शुक्ला, इरफान कुरैशी, चिंटू धारू, अय्यूब भारती सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *