परीक्षा परिणाम: ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने किया कमाल

Posted by

Share

– शासकीय हायर सेकंडरी शिप्रा का परीक्षा परिणाम रहा श्रेष्ठ

शिप्रा (राजेश बराना)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिप्रा में कक्षा 12वीं गणित संकाय का परीक्षा परिणाम 86.7 प्रतिशत, जीव विज्ञान का परीक्षा परिणाम 65 प्रतिशत और कला संकाय का परीक्षा परिणाम 82.6 प्रतिशत रहा। जीव विज्ञान संकाय में पिंकी पिता राजेश ने 83.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में चेतना पिता नानूराम वर्मा ने 81.6 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और गणित संकाय में खुशी पिता सुशील ने 81.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार दसवीं का परीक्षा परिणाम 68 प्रतिशत रहा। कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा मुस्कान पिता विनोद चौहान ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। चंचल पिता मुकेश जाटव ने द्वितीय स्थान के साथ 78 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा तृतीय स्थान प्राप्त प्रियल प्रकाश पटेल ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी, केसी सोनी, बीएल पटेल, नीलू जैन, नीलिमा शाह, वर्षा कुवाल, उमा दुबे, दीपा शर्मा, योगेश्वरी निम्बोरिया, बद्रीलाल मंडलोई, अर्जुनसिंह बैस, साबिर शेख, रेखासिंह, पुष्पलता मालवीय, विशेष बैरागी, वैशाली तावसे, मुक्ता शर्मा, रजनीश मलतारे, कृष्णकांत शर्मा, दीपक परिहार, मनीष दीक्षित, रिजवान खान, प्रवीण आशापुरे, हेमचंद्र मालवीय और गजूभाई ने विद्यालय का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ होने पर हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *