- कैंप में पालतु श्वानों को भी लगवा सकेंगे टीका
देवास। विश्व पशु चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिक निगम व पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा 30 अप्रैल को निशुल्क एंटी रैबिज टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में श्वानों को एंटी रैबिज का टीका लगाया जाएगा। शिविर पशु चिकित्सालय में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन माहेश्वरी ने बताया कि शिविर के लिए सभी पशु प्रेमियों को सूचना दी गई है। वे अपने क्षेत्र के अवारा श्वानों को लेकर शिविर में आएंगे, जहां निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के पश्चात शाम को हमारी टीम शहर में भ्रमण करेगी और श्वानों को टीका लगाएगी। डॉ. माहेश्वरी ने कहा कि शिविर में लोग अपने पालतु श्वान को लेकर निशुल्क टीका लगवाने के लिए आ सकते हैं। उल्लेखनीय है कि दो साल पहले नगर निगम सीमा क्षेत्र के आवारा श्वानों की गणना पशुप्रेमियों के सहयोग से की गई थी। इस आधार पर नगर निगम सीमा क्षेत्र में करीब 6 हजार श्वान है। इनमें से करीब 3 हजार 500 श्वानों की नसबंदी की जा चुकी है। समय-समय पर आवारा श्वानों की नसबंदी की जा रही है।
Leave a Reply