,

दिव्य कलशयात्रा के साथ 108 कुण्डीय यज्ञ प्रारंभ

Posted by

उज्जैन। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में माकड़ौन नगर में विशाल कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय जिला स्तरीय 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ आरंभ हुआ। गायत्री माता की जय, यज्ञ भगवान की जय, युगाधिपति भगवान महाकाल की जय के गगनभेदी नारों से नगर गूंज रहा था। हजारों महिलाओं द्वारा सिर पर देव कलश धारण करके ग्राम प्रदक्षिणा की गई। महिलाओं द्वारा भजन और प्रेरणा गीत गाये गये जा रहे थे।वहीं पुरुष अपने सिर पर सद्गमय धारण कर यात्रा में चल रहे थे।जिसे स्वाध्याय के लिए याजकों के घरों में स्थापित किया जाएगा।
शनिवार सुबह 8 बजे से देव आवाहन , पूजन से देव परिवार विस्तार 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ होगा ।इस यज्ञ की विशेषता है कि प्रत्येक कुण्ड पर चार युवा यजमान दंपत्ति पहली पारी में प्रतिदिन देव पूजन करेंगे इस प्रकार 432 युवा दंपत्ति 4 दिन तक यज्ञ से अनुप्राणित होकर गृहस्थ धर्म के लिए प्रेरित होकर समाज निर्माण की रीढ़ बनेंगे। युवा दंपतियों को आदर्श गृहस्थ बनाने का काम शांतिकुंज हरिद्वार के विद्वानों के प्रवचनों और यज्ञशाला के दिव्य वातावरण में किया जाएगा।
यज्ञ के साथ प्रतिदिन सभी संस्कार भी कराए जाएंगे।
विशेष आयोजन- दिनांक 23अप्रैल2022को केन्द्रीय जेल भेरुगढ़ में गायत्री महामंत्र ध्वनि बजने का शुभारंभ सुबह 10 से 11बजे के बीच किया जाएगा। यह जानकारी देवेन्द्रकुमार श्रीवास्तव ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *