,

शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय बैठक में मां की बगिया के रख-रखाव सहित कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

Posted by

देवास। उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित की गई। इसमें पूरे जिले से संकुल प्राचार्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, जनशिक्षक उपस्थित हुए। बैठक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाशसिंह चौहान की अध्यक्षता में की गई। जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल खुशाल, जिला खाद्य अधिकारी शालू वर्मा, पीएम पोषण जिला प्रभारी आरती किरावर मुख्य रूप से बैठक में उपस्थित रहे। बैठक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलती रही। इसमें एजेंडा अनुसार कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें मनरेगा अभिसरण से निर्मित मां की बगिया की प्रगति और रखरखाव के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही बच्चों को मध्यान्ह भोजन कराने के लिए स्कूलों में बनाए गए डाइनिंग टेबल की स्थिति की चर्चा कर शेष कार्यों को 15 मई के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। पीएम पोषण के अंतर्गत खाद्यान्न के उठाव की समीक्षा की गई। कोविड पीरियड के अंतर्गत मूंग वितरण किया जाना है, जिस पर विस्तार से चर्चा की गई। वितरण कार्यक्रम राज्य शासन के अनुसार जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित कर पूरे प्रदेश में किया जाएगा। साथ ही ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने प्राकृतिक ऊर्जा के उपयोग पर जोर डाला। किस तरह से लोगों को जागरूक किया जाए बताया गया। उक्त जानकारी बीआरसी देवास पुरुषोत्तम सिसौदिया ने देते हुए बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों को समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाएगा। दिए गए निर्देश जनशिक्षक के माध्यम से स्कूलों तक पहुंचा दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *