,

तौलकांटों के सत्यापन के नाम पर दुकानदारों से वसूले जा रहे तीन गुना रुपए

Posted by

Share

– शिवसेना का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा कलेक्ट्रेट, आवेदन देकर की शिकायत

देवास। तौलकांटे का सत्यापन करने वाले ठेकेदारों द्वारा बिलों में गड़बड़ी कर नियमों के विरुद्ध शुल्क लेकर सत्यापन करने की शिकायत शिवसेना ने कलेक्टर को आवेदन देकर की। शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि बागली तहसील अंतर्गत आने वाले करनावद, हाटपीपल्या व ग्रामीण क्षेत्रों में नापतौल विभाग द्वारा क्षेत्र के समस्त तौलकांटों का सत्यापन किया जा रहा है, जिसमें सत्यापन करने वाले ठेकेदार (संस्था) द्वारा तौलकांटों में सत्यापन करते समय दुकान संचालक से नियम अनुसार 200 रुपए लिए जाते हैं। तौलकांटों में अगर किसी प्रकार का सुधार किया जाता है, तो उसमें अलग से शुल्क लिया जाता है, लेकिन ठेकेदारों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर बिना किसी सुधार कार्य के तीन गुना तक शुल्क लेकर उन्हें बिल दिए जा रहे हैं। इसमें स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है सुधार कार्य किया गया है। तौलकांटों में जो भी सामग्री लगाई जाती है, उसकी जानकारी उसके एक कोष्ठक में डाली जाती है, लेकिन इन सभी बिलों में जगह खाली है।

जिलाध्यक्ष वर्मा ने जब दुकान संचालक से बिल व जानकारी ली तो दुकानदार ने बताया कि उनके तौलकांटों में सत्यापन हुआ है। लेकिन किसी भी प्रकार की कोई खराबी कांटे में नहीं थी, उसके बावजूद शुल्क लिया गया है, जबकि ऑनलाइन नापतौल की वेबसाइट से 200 रुपए के शुल्क की रसीद भी मिली है। जिला अध्यक्ष वर्मा ने बताया कि शिवसेना समय-समय पर नापतौल विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही की शिकायत कलेक्टर से करती आ रही है। शिवसेना ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदारों द्वारा दुकान संचालक व क्षेत्र के तौलकांटा व्यापारियों से अवैध रूप से जो शुल्क वसूला जा है, उसकी जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

इस दौरान शिवसेना ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह दरबार, युवा सेना जिलाध्यक्ष तरुण देशमुख, शहर अध्यक्ष नितिन पटेल, बांगर जनपद प्रतिनिधि वीरेंद्र चौधरी, शिवसेना नेता पं. दशरथ जाट, जितेंद्र गौड़ आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *