देवास। आयुक्त रोजगार एवं जिला प्रशासन देवास के आदेशानुसार बेराजगार आवेदकों को निजी संस्थाओं में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए युवा संगम कार्यक्रम के अन्तर्गत रोजगार-स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के तहत जिला व्यापार उद्योग केन्द्र, रोजगार कार्यालय एवं आईटीआई देवास के तत्वाधान में युवा संगम (रोजगार मेले) का आयोजन 2 जनवरी को प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आईटीआई परिसर विकास नगर चौराहा देवास में किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया, कि युवा संगम के आयोजन में रोजगार अप्रेंटिसशिप स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। निजी संस्थाओं में रोजगार के लिए व्हीई कमर्शियल देवास, पुखराज कंपनी उज्जैन, काशिफ कॉन्ट्रेक्टर देवास, आइपीएस कॉन्ट्रेक्टर देवास, भारतीय जीवन बीमा निगम देवास, ऋषि धन बॉयो केयर प्रालि के साथ ही देवास-इन्दौर की विभिन्न कंपनियों द्वारा हिस्सा लिया जाएगा।
इसके लिए कक्षा 5वीं से 12वीं पास, स्नातक तथा आईटीआई सभी ट्रेड, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा आदि शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदक शामिल हो सकते हैं। स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतु शासकीय विभागों मके लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। मेले में शामिल होने के लिए मार्ग व्यय देय नहीं है।
Leave a Reply