देवास। नए साल के पहले दिन देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी पर भक्तों का तांता लगा हुआ है। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां चामुंडा और मां तुलजा भवानी के दर्शन करने पहुंचे।
श्रद्धालुओं ने नववर्ष की शुरुआत माता के दर्शन और पूजन के साथ कर अपने जीवन में सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।
सुबह से ही टेकरी पर भक्तों की कतारें देखने को मिलीं। कई भक्त परिवार के साथ विशेष पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। भजन-कीर्तन और जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। टेकरी प्रबंधन और प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए।
टेकरी के रास्तों पर फूल और प्रसाद की दुकानें सजी रहीं, और भक्तों ने बड़ी श्रद्धा के साथ पूजन सामग्री अर्पित की। टेकरी पर भक्त भजन कीर्तन भी कर रहे हैं। सुबह आरती में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे।
श्रद्धालुओं ने कहा, कि साल की शुरुआत माता के दर्शन से करने से पूरे साल सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली का अनुभव होगा।
Leave a Reply